कोसी, बूढ़ी गंडक, महानंदा और बागमती के जल स्तर में हुई वृद्धि
घनघोर बारिश का दौर अभी शुरू भी नहीं हुआ है, किंतु बिहार की प्रमुख नदियों का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया. रविवार को महानंदा, कोसी, अधवारा, बागमती और बूढ़ी गंडक नदी का जल स्तर सात क्षेत्रों में तीन-से-सात सेंटी मीटर ऊपर बढ़ा है. शुक्र इस बात का है कि किसी भी नदी का जल […]
घनघोर बारिश का दौर अभी शुरू भी नहीं हुआ है, किंतु बिहार की प्रमुख नदियों का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया. रविवार को महानंदा, कोसी, अधवारा, बागमती और बूढ़ी गंडक नदी का जल स्तर सात क्षेत्रों में तीन-से-सात सेंटी मीटर ऊपर बढ़ा है. शुक्र इस बात का है कि किसी भी नदी का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर नहीं बढ़ा है.
झावा में महानंदा, खगड़िया में कोसी, दरभंगा में अधवारा, बेनीबाद व हायाघाट में बागमती और रोसड़ा-समस्तीपुर में बूढ़ी गंडक के जल स्तर में तीन से सात सेंटी मीटर तक की वृद्धि हुई है. केंद्रीय जल आयोग ने 12 घंटें में कोसी के जल स्तर में और वृद्धि होने के संकेत दिये हैं. आयोग ने सोमवार की सुबह कोसी क्षेत्र में हल्की बारिश होने की संभावना भी जतायी है.