केंद्र सरकार है किसान विरोधी
जदयू की ओर से भूमि बचाओ धरना कार्यक्रम का आयोजनपरबलपुर.जदयू के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समीप भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कार्यक्रम में उपस्थित जिला जदयू के उपाध्यक्ष उदय नंदन प्रसाद ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में जनता को निराश […]
जदयू की ओर से भूमि बचाओ धरना कार्यक्रम का आयोजनपरबलपुर.जदयू के तत्वावधान में सोमवार को प्रखंड कार्यालय के समीप भूमि अधिग्रहण अध्यादेश के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. कार्यक्रम में उपस्थित जिला जदयू के उपाध्यक्ष उदय नंदन प्रसाद ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में जनता को निराश करने का काम हुआ है. पूरा देश भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ है.जनमत इसके विरोध में है. इसके बावजूद अधिग्रहण बिल लागू हो गया तो किसानों की खेती चौपट हो जायेगी. धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रामकली देवी ने की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को रोटी कपड़ा और मकान चाहिए, लेकिन केंद्र सरकार गंगा सफाई और योग दिवस मना रही है. पेट में भोजन नहीं है तो योग से कोई फायदा नहीं होगा. केंद्र सरकार किसान विरोधी है. इस अवसर पर सुधीर सिंह,अखिलेश सिंह,मुन्ना प्रसाद, दिलीप कुमार,कृपाल प्रसाद, बांके बिहारी प्रसाद, मिथलेश ठाकुर,भगवान प्रसाद,उपेंद्र कुमार,सरोज देवी, सुशील देवी,कौशल्या देवी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.