स्कूली बच्चों को बचाने में ट्रक चालक ने गंवायी जान
थरथरी.सोमवार को स्कूली बच्चों को बचाने में मुहाने नदी पुल का रेलिंग तोड़ कर डंपर नदी में जा गिरा. इलाज के दौरान डंपर चालक नवादा जिला के इंगलिश गांव निवासी शैलेंद्र यादव ने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग पर मुहाने नदी पुल पर चार-पांच की संख्या में पुल पार करने […]
थरथरी.सोमवार को स्कूली बच्चों को बचाने में मुहाने नदी पुल का रेलिंग तोड़ कर डंपर नदी में जा गिरा. इलाज के दौरान डंपर चालक नवादा जिला के इंगलिश गांव निवासी शैलेंद्र यादव ने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि हिलसा-नूरसराय मुख्य मार्ग पर मुहाने नदी पुल पर चार-पांच की संख्या में पुल पार करने के दौरान बच्चे इधर-उधर होने लगे. अचानक डंपर ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया और पुल का रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. स्थानीय लोगों के सहयोग से वहीं पर मौजूद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र थरथरी में भरती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिहारशरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. परंतु एंबुलेंस के अभाव में स्थानीय ग्रामीणों व थानाध्यक्ष के सहयोग से निजी वाहन से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.