सड़क दुर्घटना में एएनएम की मौत

बिजली का तार टूटने से भयभीत होकर असंतुलित हुआ बाइक चालकफोटो. 26 टूटा पड़ा बिजली का तार.महाराजगंज. अफराद- महाराजगंज सड़क में अफराद कन्या प्राथमिक विद्यालय के पास 11 केवीए का करेंट प्रवाहित तार सोमवार की सुबह टूट गया. यह देख महाराजगंज की तरफ जा रहा बाइक चालक डर कर संतुलन खो बैठा. इससे बाइक पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:05 PM

बिजली का तार टूटने से भयभीत होकर असंतुलित हुआ बाइक चालकफोटो. 26 टूटा पड़ा बिजली का तार.महाराजगंज. अफराद- महाराजगंज सड़क में अफराद कन्या प्राथमिक विद्यालय के पास 11 केवीए का करेंट प्रवाहित तार सोमवार की सुबह टूट गया. यह देख महाराजगंज की तरफ जा रहा बाइक चालक डर कर संतुलन खो बैठा. इससे बाइक पर सवार एएनएम गिर कर जख्मी हो गयी. आस-पड़ोस के लोग इलाज के लिए सीवान ले जा रहे थे कि जख्मी महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. महिला गोरेयाकोठी से मेहंदार अपने भतीजे अजीत कुमार के साथ बाइक से घर जा रही थी. मृत महिला गोरेयाकोठी पीएचसी में कार्य करती थी. वहीं आस-पड़ोस के लोगों का कहना था कि जेकेसी कंपनी द्वारा विद्युतीकरण का काम घटिया करने से बराबर बिजली का तार टूटता रहता है. क्या कहते हैं बिजली विभाग के एसडीओजेकेसी कंपनी द्वारा घटिया तार, पोल आदि मैटेरियल का प्रयोग किया गया है, जिसका खामियाजा बिजली विभाग को भुगतना पड़ रहा है. घटना की सूचना अविलंब जेकेसी कंपनी को दी जायेगी.फोटो. 27- मो शाहिद हुसैन, एसडीओ विद्युत विभाग, महाराजगंजक्या कहते हैं प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंताइस संबंध में प्रोजेक्ट के कार्यपालक अभियंता अखिलेश्वर मिश्रा ने बताया कि तार की गुणवत्ता की जांच के बाद ही उसे लगाया जाता है. वेंडर एप्रुवल के बाद कंपनी को बताता है. इसके बाद कंपनी विभाग को सूचित करती है. राइट विभाग द्वारा गुणवत्ता की जांच की जाती है. इसके बाद ही किसी एजेंसी को मैटेरियल उपलब्ध कराया जाता है.अखिलेश्वर मिश्रा, कार्यपालक अभियंता, सीवान

Next Article

Exit mobile version