आहट : सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद कांग्रेस पार्टी

त्रसभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद कांग्रेस पार्टी : पटना. देश की राजनीति भ्रष्ट और घोटालेबाज हो गयी है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने उद्देश्यों से भटक गये हैं और जातिवाद व धर्मवाद में फंस कर राजनीति कर रहे हैं. इससे देश व समाज का कल्याण नहीं हो सकता है. इस भ्रष्ट राजनीति से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 7:05 PM

त्रसभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी हिंद कांग्रेस पार्टी : पटना. देश की राजनीति भ्रष्ट और घोटालेबाज हो गयी है. सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता अपने उद्देश्यों से भटक गये हैं और जातिवाद व धर्मवाद में फंस कर राजनीति कर रहे हैं. इससे देश व समाज का कल्याण नहीं हो सकता है. इस भ्रष्ट राजनीति से मुक्ति दिलाने के लिए वर्ष 2014 में हिंद कांग्रेस पार्टी का गठन किया गया और पहली बार दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ा. अब बिहार विधानसभा चुनाव भी लड़ने की तैयारी शुरू कर दिया है. हमारी पार्टी सूबे के 243 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगा. उक्त बातें सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसवीर सिंह नागर ने प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दिया गया है और एक सप्ताह के भीतर प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दिया जायेगा. इसके साथ ही प्रदेश कार्यकारिणी भी बनाया जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो गया है. इस मौके पर राज्य समन्वयक अजीत कुमार शुक्ला, छत्री यादव, वंशीधर मिश्रा, विनायक पांडे, फैसल खान आदि लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version