पूर्वी बिहार में मॉनसून की बारिश, अगले 72 घंटों में पूरे बिहार में
संवाददाता, पटनाकरीब नौ दिन के इंतजार के बाद आखिरकार मॉनसून बिहार में प्रवेश कर गया. सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी. पटना में दोपहर में करीब 10 मिनट झमाझम बारिश हुई, जिससे ऊमस भरी गरमी से राहत मिली. अगले 72 घंटे में पूरे सूबे में बारिश शुरू हो […]
संवाददाता, पटनाकरीब नौ दिन के इंतजार के बाद आखिरकार मॉनसून बिहार में प्रवेश कर गया. सोमवार को प्रदेश के पूर्वी हिस्से में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी. पटना में दोपहर में करीब 10 मिनट झमाझम बारिश हुई, जिससे ऊमस भरी गरमी से राहत मिली. अगले 72 घंटे में पूरे सूबे में बारिश शुरू हो जायेगी. बारिशभागलपुर29.3 एमएम पूर्णिया0.5 एमएम पटना1.8 एमएम गया0.1 एमएममौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि पूर्वी बिहार में मॉनसून की बारिश शुरू हो गयी है, लेकिन मॉनसून काफी कमजोर है. इससे 25 जून तक भारी बारिश की संभावना नहीं बन रही है. वहीं, 26 जून के बाद सूबे में मॉनसून की भारी बारिश की संभावना बनेगी. सोमवार को राजधानी में सुबह में घना काला बादल छाया हुआ था, जिससे लग रहा था कि तेज बारिश होगी. लेकिन हल्की बारिश के बाद बादल छट गया और धूप निकल गयी. इसके बाद पूरे दिन आसमान में हल्का बादल छाया रहा. दोपहर में करीब दस मिनट के लिए झमाझम बारिश हुई. इससे राजधानीवासियों को ऊमस भरी गरमी से राहत मिला. सोमवार को पूर्वी बिहार में मॉनसून की बारिश होने के साथ साथ राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हुई है. इसमें सबसे अधिक बारिश भागलपुर जिले में हुई है, जो मॉनसून की बारिश रिकार्ड किया गया है.