नालंदा में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मना
सिलाव.नालंदा में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें बच्चों के साथ गण्यमान्य लोग भी शामिल हुए. सभी लोगों ने सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों पौधे लगाये. कई विदेशी पर्यटकों भी इस कार्य में सहयोग कर रहे थे. इस अवसर पर साधु शरण प्रसाद ने बताया कि अमेरिका […]
सिलाव.नालंदा में विश्व पृथ्वी दिवस धूमधाम से मनाया गया. स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी, जिसमें बच्चों के साथ गण्यमान्य लोग भी शामिल हुए. सभी लोगों ने सड़क के दोनों तरफ सैकड़ों पौधे लगाये. कई विदेशी पर्यटकों भी इस कार्य में सहयोग कर रहे थे. इस अवसर पर साधु शरण प्रसाद ने बताया कि अमेरिका द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस मनाने की शुरुआत की गयी थी. उन्होंने बताया कि आज पेड़ों की कटाई अंधाधुंध हो रही है, जिससे पर्यावरण असंतुलित होता जा रहा है. सरकार पर्यावरण को बचाने के लिए मनरेगा द्वारा गांव-गांव में पौधारोपण करा रही है. लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार कई कार्य कर रही है. इस अवसर पर सरस्वती पब्लिक स्कूल के सैकड़ों बच्चों ने पौधे लगाये. इस अवसर पर अलका गांगुली, प्रमोद कुमार शर्मा,इंदु शर्मा,सिया कुमारी,डोवी भट्टाचार्य,देवाशीष सरकार,सुरेंद्र प्रसाद,भूषण,महेश आदि सैकड़ों लोग शामिल थे.