अब पीयू में वरदी में नजर आयेंगे चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी

– सभी कर्मचारियों को विवि के द्वारा दी जायेगी वर्दी – बिना वर्दी के काम नहीं कर सकेंगे कर्मचारीसंवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अब वरदी में नजर आयेंगे. विवि के द्वारा सभी कर्मचारियों को वरदी दी जायेगी. बिना वरदी के अब कर्मचारी काम नहीं करेंगे. विवि के द्वारा वरदी के लिए टेंडर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:06 PM

– सभी कर्मचारियों को विवि के द्वारा दी जायेगी वर्दी – बिना वर्दी के काम नहीं कर सकेंगे कर्मचारीसंवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी अब वरदी में नजर आयेंगे. विवि के द्वारा सभी कर्मचारियों को वरदी दी जायेगी. बिना वरदी के अब कर्मचारी काम नहीं करेंगे. विवि के द्वारा वरदी के लिए टेंडर भी जारी कर दिया गया है. कर्मचारियों की भी मांग थी कि चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को वरदी दिया जाये. उनकी यह मांग पूरी कर ली गई है.कर्मियों को पहचानना होगा आसानपीयू में वर्षों से चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को वरदी नहीं मिली है. यही वजह है कि वहां चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों और दूसरे कर्मचारियों को पहचान पाना मुश्किल होता है. सभी सिविल ड्रेस में होते हैं. लेकिन अब विवि के द्वारा कर्मचारियों को वरदी देने की पहल की गई है. वरदी दिये जाने से कर्मचारी भी काफी खुश हैं. विवि के वेबसाइट पर भी वरदी के लिए टेंडर को डाला गया है. कर्मचारियों के लिए ऊनी कोट, पैंट (बटन), ओवर कोट, टेरी कॉटन पैंट-सर्ट एवं कुर्ता की सिलाई के लिए रजिस्ट्रार के द्वारा निविदा आमंत्रित हो चुकी है. सभी ऊनी कोट एवं सर्ट के पैकेट पर प. वि.वि. लिखा रहेगा.विवि की यह अच्छी पहल : रणविजयपटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के महासचिव रणविजय ने कहा कि दिसंबर में ही वरदी देने की बात थी लेकिन अभी टेंडर हुआ है. यह खुशी की बात है. संघ की मांग थी कि कर्मचारियों को वरदी दी जानी चाहिए. विवि की यह एक अच्छी पहल है. पटना विवि के प्रतिकुलपति प्रो आरके वर्मा ने कहा कि संविदा निकली है. प्रक्रिया जारी हैं. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द ही चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को विवि वरदी मुहैया करा देगी.

Next Article

Exit mobile version