स्वास्थ्य बजट में मोदी सरकार ने की कटौती : कांग्रेस
संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए जिस योग का इतना प्रचार-प्रसार किया गया. केंद्र की मोदी सरकार ने स्वास्थ्य बजट में कटौती की. उन्होंने कहा कि 17 फीसदी कटौती की गयी है. यूपीए सरकार में वर्ष 2013-14 में योग मंत्रालय ने 1069 करोड़ स्वीकृत किया था. वहीं […]
संवाददाता,पटनाप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि स्वास्थ्य के लिए जिस योग का इतना प्रचार-प्रसार किया गया. केंद्र की मोदी सरकार ने स्वास्थ्य बजट में कटौती की. उन्होंने कहा कि 17 फीसदी कटौती की गयी है. यूपीए सरकार में वर्ष 2013-14 में योग मंत्रालय ने 1069 करोड़ स्वीकृत किया था. वहीं मोदी सरकार में इस साल 318 करोड़ किया गया. यूपीए सरकार ने योग के साथ आयुष पद्धति पर ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना(2007-12) में 2994 करोड़ खर्च किया. बारहवीं पंचवर्षीय योजना के लिए 10 हजार 44 करोड़ स्वीकृत किया था. श्री चौधरी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उप राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किये जाने का कड़ा विरोध किया है. योग के बहाने भाजपा का हिंदुत्व एजेंडा को प्रमुखता से रखना उसका मकसद है. भाजपा ने जिस तरह से राजनैतिक रूप से भुनाने की कोशिश की वह निंदनीय है. भारतीय सभ्यता व संस्कृति में योग अनंत काल से जुड़ा है. उन्होंने कहा कि पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, पी.वी.नरसिंहा राव,राजीव गांधी सहित कांग्रेस के कई नेता योग का अभ्यास करते रहे हैं. लेकिन कांग्रेस ने इसका राजनैतिक फायदा लेने की कोशिश नहीं की गयी. योग केवल शारीरिक व्यायाम ही नहीं, बल्कि व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक व आत्मा की शुद्धि का उपाय है. श्री चौधरी ने कहा कि योग के बहाने लोगों को डायवर्ट करने का प्रयास किया गया. लेकिन मुख्य मुद्दे से लोगों को नहीं भटका सकती है.