धक्का-मुक्की से भाजपा नहीं मानी तो पटका-पटकी करके पहुंचा देंगे नागपुर: लालू

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को भाजपा पर हमला तेज करते हुए अपने अंदाज में कहा कि धक्का-मुक्की से भाजपा नहीं मानी तो पटका-पटक करके नागपुर पहुंचा देंगे. जनता से आहवान करते हुए लालू ने कहा कि अब आग लगानेवाली पार्टी भाजपा को नागपुर में ठेलाई होगी. दरभंगा प्रमंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 8:19 PM

पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने सोमवार को भाजपा पर हमला तेज करते हुए अपने अंदाज में कहा कि धक्का-मुक्की से भाजपा नहीं मानी तो पटका-पटक करके नागपुर पहुंचा देंगे. जनता से आहवान करते हुए लालू ने कहा कि अब आग लगानेवाली पार्टी भाजपा को नागपुर में ठेलाई होगी.

दरभंगा प्रमंडल के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करते हुए लालू ने उक्त बातों के साथ ही कहा, योग सीखाने के बाद अब भाजपा वाले देश में जादू-टोना की पढ़ाई करायेंगे. साथ ही जाली नोट बनाने की पढ़ाई भी करायेंगे. इश्यू को भटकाने के लिए सब कुछ करेंगे. बिहार में सत्ता व सरकार बनाने की लड़ाई तो है ही नहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार यहां पर मुख्यमंत्री हैं. आगे भी किसी और के लिए वेकेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा को खाली पैर वापस करना है. विधानसभा चुनाव के दौरान ही छोटी दीपावली आयेगी तो इस बार की छोटी दीपावली में भाजपा रूपी जम को दीये के साथ जला देना है.

साथ ही लालू ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के सीएम पद की दावेदारी को समर्थन करते हुए कहा कि उन्हें इसके लिए अपनी जुबान खोलनी चाहिये. साथ ही उन्हें इधर आना चाहिये. लालू प्रसाद ने बताया कि सुशील मोदी ने नीतीश कुमार को सीखा कर जमीन का रेट बढ़वा दिया. तब वह वित्त मंत्री था. अब गरीब कहीं जमीन नहीं खरीद सकता है. एक साल में भाजपा सरकार को बातने के लिए एक भी उपलब्धि नहीं है. लालकृष्ण आड़वाणी ने कहा कि देश में इमरजेंसी जैसी स्थिति है. उनका पैर पकड़ा तो उन्होंने कहा कि वनमैन शो है. बिहार में कहता है कि जंगलराज कह कर अपमानित करता है. अगर यहां जंगल राज है तो यहां क्यों हो, भाग जाओ.

Next Article

Exit mobile version