पूर्व अधीक्षक समेत 15 पर मामला दर्ज

पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने निगरानी एक के विशेष जज चौधरी बीके राय की अदालत में पीएमसीएच के तत्कालीन अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश चौधरी समेत 15 लोगों के खिलाफ पीसी एक्ट व आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. निगरानी ने जांच के क्रम में वर्ष 2008-10 के बीच पीएमसीएच में औषधि, सजिर्कल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2013 6:58 AM

पटना: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने निगरानी एक के विशेष जज चौधरी बीके राय की अदालत में पीएमसीएच के तत्कालीन अधीक्षक डॉ ओमप्रकाश चौधरी समेत 15 लोगों के खिलाफ पीसी एक्ट व आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. निगरानी ने जांच के क्रम में वर्ष 2008-10 के बीच पीएमसीएच में औषधि, सजिर्कल सामग्री, रसायन, मशीन व उपकरणों की खरीद में बड़े पैमाने पर सरकारी राशि के दुरुपयोग का मामला पाया.

दर्ज मामले के मुताबिक, आरोपितों ने 12 करोड़ 63 लाख 62 हजार से अधिक रुपये का गबन किया है. जांच में ब्यूरो ने यह भी पाया कि उपकरण खरीदने में एमआरपी से अधिक का भुगतान किया गया. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशों का पालन नहीं किया गया.

स्थानीय आपूर्तिकर्ताओं से मशीन, उपकरण व एक्सपायर दवाएं खरीदी गयीं. आरोपितों ने क्रय समिति के सदस्यों को भ्रमित व बिहार वित्त नियमावली का बड़े पैमाने पर उल्लंघन किया. गौरतलब है कि विकास चंद्र गड्डू ने हाइकोर्ट में इससे संबंध याचिका दाखिल की थी, जिसकी सुनवाई के बाद पीठ ने 15 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया.

Next Article

Exit mobile version