11वंी के ओरियेंटेशन प्रोग्राम से शुरू हुआ स्कूल

– हर स्कूलों में 11वीं का नया सत्र शुरू संवाददाता, पटनागर्मी की छुट्टी खत्म और खुल गया स्कूल. सोमवार को शहर के तमाम स्कूलों पढ़ाई शुरू हो गयी हैं. हर स्कूलों में 11वीं के ओरियेंटेशन प्रोग्राम सोमवार को करवाया गया. नॉट्रेडेम एकेडमी में 11वीं के स्टूडेंट्स का पहला दिन था. स्कूल के पहले दिन 11वीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:06 PM

– हर स्कूलों में 11वीं का नया सत्र शुरू संवाददाता, पटनागर्मी की छुट्टी खत्म और खुल गया स्कूल. सोमवार को शहर के तमाम स्कूलों पढ़ाई शुरू हो गयी हैं. हर स्कूलों में 11वीं के ओरियेंटेशन प्रोग्राम सोमवार को करवाया गया. नॉट्रेडेम एकेडमी में 11वीं के स्टूडेंट्स का पहला दिन था. स्कूल के पहले दिन 11वीं के स्टूडेंट्स के लिए ओरियेंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस मौके पर प्रिंसिपल सिस्टर जेस्सी ने स्टूडेंट्स को स्कूल के डिसिप्लीन के बारे में जानकारी दिया. स्कूल में रूल्स रेगुलेशन के अलावा स्कूल के बारे में जानकारी दिया. वहीं लोयेला हाई स्कूल में भी 11वीं के क्लास सोमवार से शुरू हो गये. इस संबंध में ब्रदर सतीश ने बताया कि स्कूल का इनोवेशन किया गया हैं. बरसात में स्कूल में पानी नहीं लगे इसके लिए पूरे ग्राउंड को ऊंचा किया गया हैं. स्कूल में जूनियर और सीनियर लेवल पर कई एक्टिविटी भी नये सत्र में करवायी जायेगी. इंटरनेशनल स्कूल से मिली जानकारी के अनुसार आइसीएसइ बोर्ड के स्कूल में 11वीं में क्लास शुरू कर दिया गया हैं. ज्ञात हो कि अधिकांश स्कूल 22 जून से शुरू किये गये है. सीबीएसइ के निर्देश के अनुसार जून के थर्ड वीक में 11वीं का सेशन शुरू किया गया हैं.

Next Article

Exit mobile version