भाजपा में सीएम पद को लेकर बढती जा रही टकराहट : रणवीर
पटना. जदयू विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा और एनडीए में सीएम पद को लेकर टकराहट बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि एकजुटता की मिसाल जदयू, राजद, क्रांगेस की महागंठबंधन में दिख रहा है. यहां सीएम का मसला एक पल में तय हो गया. जैसे-जैसे बिहार विधान सभा चुनाव का समय […]
पटना. जदयू विधान पार्षद डा रणवीर नंदन ने कहा कि भाजपा और एनडीए में सीएम पद को लेकर टकराहट बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि एकजुटता की मिसाल जदयू, राजद, क्रांगेस की महागंठबंधन में दिख रहा है. यहां सीएम का मसला एक पल में तय हो गया. जैसे-जैसे बिहार विधान सभा चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है भाजपा हीं नही एनडीए गंठबंधन के बीच सीएम पद के दावेदारों की कड़वाहट बढ़ती जा रही है. रालोसपा में तो गंठबंधन की तमाम आचार संहिता को तोड़ते केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को बिहार के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तक घोषित कर दिया. यहां तक कि रालोसपा ने भाजपा को 102 और अन्य दलों के लिए सीटों की हिस्सेदारी भी तय कर दी. डा नंदन ने कहा कि चुनाव के पहले ही एनडीए का कुनबा ध्वस्त होते जा रहा है. एनडीए के रणनीतिकारों मे हिम्मत हैं तो मुख्यमंत्री का नाम प्रोजेक्ट कर चुनाव में उतरें. जनता उनके सारे ख्याली पुलाव को चकनाचूर कर देगी.