पीजीआरसी की बैठक 25-26 को
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में पीजीआरसी की बैठक 25 व 26 जून का आयोजित किया जायेगा. 25 जून को मानविकी और सोशल साइंस का और 26 जून को कॉमर्स, एजुकेशन और साइंस में पीएचडी छात्रों के रजिस्ट्रेशन पर निर्णय लिया जायेगा. यह पिछले बैच का होगा. नये बैच के लिए बैठक अभी तय नहीं है. […]
संवाददाता, पटना पटना विश्वविद्यालय में पीजीआरसी की बैठक 25 व 26 जून का आयोजित किया जायेगा. 25 जून को मानविकी और सोशल साइंस का और 26 जून को कॉमर्स, एजुकेशन और साइंस में पीएचडी छात्रों के रजिस्ट्रेशन पर निर्णय लिया जायेगा. यह पिछले बैच का होगा. नये बैच के लिए बैठक अभी तय नहीं है. क्योंकि इसमें सिनॉप्सिस जमा होने के बाद विभागों के द्वार स्क्रूटनी कर गाइड तय करना है और उसे 2 जुलाई तक डीन के पास भेजना है. इसके बाद वह विवि जायेगा और उसकी पीजीआरसी की बैठक तय होगी. अनुकंपा के लिए बनी कमेटी पटना विश्वविद्यालय में अनुकंपा पर बहाली की जांच को लेकर एक कमेटी बनायी गयी है. कमेटी के द्वारा जांच की जायेगी कि कौन सा आवेदक उपयुक्त है उसके अनुरूप ही उन्हें नौकरी दी जायेगी.