तत्कालीन सीआइ ने बोधगया बम बलास्ट मामले में दी गवाही

– कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में मौजूद रहे सभी गवाहन्यायालय संवाददाता, पटनाएनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में सोमवार को बोध गया बम ब्लास्ट मामले में अभियोजन की ओर से आठवें गवाह के रूप में मामले के सूचक सूर्य देव कुमार ने अपनी गवाही दर्ज करवायी. इनकी गवाही मंगलवार को भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 10:06 PM

– कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में मौजूद रहे सभी गवाहन्यायालय संवाददाता, पटनाएनआइए के विशेष जज अनिल कुमार सिंह की अदालत में सोमवार को बोध गया बम ब्लास्ट मामले में अभियोजन की ओर से आठवें गवाह के रूप में मामले के सूचक सूर्य देव कुमार ने अपनी गवाही दर्ज करवायी. इनकी गवाही मंगलवार को भी जारी रहेगी. गवाही के दौरान भारी सुरक्षा के बीच सभी अभियुक्त अदालत में उपस्थित थे. उन्होंने अदालत को बताया कि घटना सात जुलाई, 2013 की है. सुबह 5.30 बजे से लेकर 5.45 बजे के बीच बम ब्लास्ट हुए थे. सूर्य देव ने अपने बयान में बताया कि तब वह बोधगया में अंचल निरीक्षक के पद पर स्थापित था और घटना के दिन बोधगया थाने में मौजूद था. बोधगया मंदिर की ओर से बम विस्फोट की आवाज आयी. इसके बाद वह सशस्त्र बलों के साथ मंदिर स्थित घटनास्थल पर पहंुचा. वहां उसने देखा कि बोधिवृक्ष के निकट बम विस्फोट के बाद अफरातफरी मची हुई थी. गवाही में उन्होंने बताया कि सूचना मिली, 80 फुट बुद्ध मूर्ति के पास भी बम विस्फोट हुआ है. जब वहां पहुंचा तो एक जिंदा बम, दो लीटर का सिलिंडर व लोटस घड़ी मिली. सामान पर कागज चस्पा था, जिसमें उर्दू में कुछ लिखा था. उन्होंने बताया कि सुजाता बाइपास में भी बम विस्फोट होने की सूचना मिली. सुजाता बाइपास के तारेगना मोनस्ट्री पर वह गया, जहां ढकपा बौद्धिस्ट का बयान दर्ज किया. उसी समय फिर सूचना मिली कि रामगढ़ मोड़ पर भी बम विस्फोट हुआ है. वहां जाने पर झाड़ी में एक जिंदा बम मिला. उसने उक्त घटना पर स्वत: फर्द बयान दर्ज कराया. उक्त फर्द बयान के आधार पर ही बोधगया थाना कांड संख्या 164 /13 दर्ज किया गया. गवाह ने अपने फर्द बयान की अदालत में पहचान की.

Next Article

Exit mobile version