नकली ब्रांड की पानी बोतल बेचते दो वेंडर पकड़ायें, जेल
– पटना जंकशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ा- रेल नीर की जगह निधि रेल नीर ब्रांड के बेच रहे थे बोतल संवाददाता, पटनापटना जंकशन पर अगर आप पटना की बोतल खरीद रहे हैं, तो उसे ध्यान से पढ़ लें. कहीं उस पर रेल नीर की जगह निधि रेल नीर तो नहीं लिखा […]
– पटना जंकशन पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पकड़ा- रेल नीर की जगह निधि रेल नीर ब्रांड के बेच रहे थे बोतल संवाददाता, पटनापटना जंकशन पर अगर आप पटना की बोतल खरीद रहे हैं, तो उसे ध्यान से पढ़ लें. कहीं उस पर रेल नीर की जगह निधि रेल नीर तो नहीं लिखा है. दरअसल गरमी का फायदा उठाने के चक्कर में स्टॉल संचालन व प्लेटफॉर्म पर घूमनेवाले वेंडर घटिया पानी बेच रहे हैं. इसका खुलासा तब हुआ, जब दानापुर मंडल के आला अधिकारी सोमवार को रेल राज्य मंत्री के स्वागत में पटना जंकशन आये थे. अधिकारियों के साथ ही रेलवे के खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी पहुंची थी. इसी दौरान विभाग ने दो वेंडरों को नकली ब्रांड के पानी बेचते हुए पकड़ा. इनके पास से जब्त बोतल पर निधि रेल नीर लिखा हुआ था. खास बात तो यह है कि जब इसकी पड़ताल की गयी, तो बोतल पर न तो मैनुफैक्चरिंग की डेट लिखी थी और न ही पानी की असली कीमत. पुरानी कीमत की जगह नया रेल लिख कर बेचा जा रहा था. दोनों वेंडर के पानी की बोतल बंद कर उन्हें जेल भेज दिया गया है. वहीं स्टॉल संचालकों को हिदायत दी गयी है कि अगर उनकी दुकान से दूसरे ब्रांड का पानी मिलता है तो कार्रवाई के साथ ही जुर्माना भी किया जायेगा.