– जंकशन के 12 नंबर काउंटर के बुकिंग क्लर्क ने वसूले टिकट पर अधिक दाम- यात्री आरा जिले के न्यायाधीश का प्यून है, लिखित में दर्ज की शिकायत संवाददाता, पटनापटना जंकशन के जनरल टिकट काउंटर पर तय रेट से अधिक वसूला जा रहा है. वसूलने का तरीका सुपर फास्ट के नाम पर किया जा रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब राजधानी के नया टोला निवासी सुरेश कुमार ने पटना जंकशन पर हंगामा किया. इस संबंध में उन्होंने शिकायत पुस्तिका में भी मामला दर्ज कराया. टिकट नंबर 66486355 और शिकायत नंबर 750177 में लिखा गया है कि सुरेश कुमार पटना से आसनसोल जाने के लिए 12 नंबर काउंटर पर टिकट लिये. इस दौरान उनसे 30 की जगह 40 रुपये वसूले गये. रुपये अधिक लेने का कारण पूछा तो बुकिंग क्लर्क ने सुपर फास्ट ट्रेन का हवाला देते हुए 10 रुपये एक्स्ट्रा लेने की बात कही, जबकि ट्रेन सुपर फास्ट नहीं थी. इस पर सुरेश नाराज हो गये और डिप्टी एसएस चेंबर में लिखित में शिकायत दर्ज की. बातचीत में उसने बताया कि वह आरा जिले के किसी न्यायाधीश का प्यून है. वहीं शिकायत के बाद उसका रुपया लौटा गया सुपरवाइजर को इस बात की सूचना दी गयी है. वहीं जंकशन पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि पटना जंकशन के जनरल टिकट काउंटर पर हमेशा सुपर फास्ट के नाम पर अधिक दाम लिये जाते हैं. जिम्मेदार अधिकारी शिकायत मिलने पर जहां टाल-मटोल कर देते हैं, वहीं शिकायत पुस्तिका भी नहीं देते हैं. इससे यात्रियों में आक्रोश है.
पटना जंकशन पर जनरल टिकट पर हो रही अधिक वसूली
– जंकशन के 12 नंबर काउंटर के बुकिंग क्लर्क ने वसूले टिकट पर अधिक दाम- यात्री आरा जिले के न्यायाधीश का प्यून है, लिखित में दर्ज की शिकायत संवाददाता, पटनापटना जंकशन के जनरल टिकट काउंटर पर तय रेट से अधिक वसूला जा रहा है. वसूलने का तरीका सुपर फास्ट के नाम पर किया जा रहा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement