आयी इलाज कराने, मिली मौत
सदर अस्पताल में पेड़ गिरने से एक की गयी जान, चार घायलपेड़ के नीचे दबने से दर्जनभर मोटरसाइकिलें व साइकिलें क्षतिग्रस्तबेगूसराय(नगर). सदर अस्पताल के प्रांगण में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब तेज हवा से विशाल गुलमोहर का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से वाजितपुर निवासी 65 वर्षीया रू पकला देवी की घटनास्थल […]
सदर अस्पताल में पेड़ गिरने से एक की गयी जान, चार घायलपेड़ के नीचे दबने से दर्जनभर मोटरसाइकिलें व साइकिलें क्षतिग्रस्तबेगूसराय(नगर). सदर अस्पताल के प्रांगण में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब तेज हवा से विशाल गुलमोहर का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरने से वाजितपुर निवासी 65 वर्षीया रू पकला देवी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे में चेरियाबरियापुर क्षेत्र के पवड़ा निवासी कन्हैया सिंह का पांच वर्षीय पुत्र उत्सव कुमार एवं उसके दादा सदानंद सिंह एवं वाजितपुर निवासी रामसुंदर दास की पत्नी लालमुनि देवी एवं नयागांव निवासी चंद्रचूड़ सिंह की 60 वर्षीया पत्नी कजोमा देवी घायल हो गये. पांच वर्षीय बालक उत्सव कुमार की हालत चिंताजनक है. हादसे में पेड़ के नीचे आधा दर्जन मोटरसाइकिल व साइकिलें क्षतिग्रस्त हो गयीं. बताया जाता है कि विभिन्न क्षेत्रों से इलाज के लिए लोग सदर अस्पताल पहुंचे थे. अचानक तेज हवा चलने से गुलमोहर का पेड़ गिर गया. पेड़ गिरते ही अस्पताल प्रांगण में कोहराम मच गया और भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. पेड़ के नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया. बाद में सभी घायलों को सदर अस्पताल के वार्डों में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम इलाज में युद्ध स्तर पर जुट गये. इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गयी.