राजेंद्र नगर टर्मिनल पर भिड़े यात्री

संवाददाता,पटनाराजेंद्र नगर टर्मिनल के आरक्षण बुकिंग काउंटर परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब दोनों यात्री आपस में भिड़ गये. सुबह 10 बजे तत्काल टिकट लेने पहुंचे दोनों यात्रियों ने मारपीट कर ली. बताया जा रहा है कि एसी क्लास की कतार में स्लीपर क्लास के यात्री भी खड़े थे. एसी क्लास का टिकट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 11:06 PM

संवाददाता,पटनाराजेंद्र नगर टर्मिनल के आरक्षण बुकिंग काउंटर परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब दोनों यात्री आपस में भिड़ गये. सुबह 10 बजे तत्काल टिकट लेने पहुंचे दोनों यात्रियों ने मारपीट कर ली. बताया जा रहा है कि एसी क्लास की कतार में स्लीपर क्लास के यात्री भी खड़े थे. एसी क्लास का टिकट कटाने आये यात्री ने 11 बजे से स्लीपर क्लास का टिकट कटने का नियम बताया. स्लीपर क्लास के यात्री ने बात नहीं मानी और लाइन में खड़ा रहा. इससे दूसरा यात्री नाराज हो गया और बहस शुरू हो गयी. सूचना आरपीएफ की दी गयी. बाद में दोनों यात्री भाग निकले. यात्रियों का कहना है कि दोनों दलाल थे और उनमें पहले से ही रंजिश थी.

Next Article

Exit mobile version