जोड़. जनहित का हो रहा है काम : नगर आयुक्त
संवाददाता,पटना.नगर आयुक्त( प्रभारी) शीर्षत कपिल अशोक ने मेयर अफजल इमाम के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि जनहित का कार्य रोका नहीं जाता है. स्थायी समिति व निगम बोर्ड से पारित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है. मेयर साहब को लग रहा है कि काम नहीं हो रहा है,तो यह उनकी नजरिया है. इस […]
संवाददाता,पटना.नगर आयुक्त( प्रभारी) शीर्षत कपिल अशोक ने मेयर अफजल इमाम के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि जनहित का कार्य रोका नहीं जाता है. स्थायी समिति व निगम बोर्ड से पारित योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता है. मेयर साहब को लग रहा है कि काम नहीं हो रहा है,तो यह उनकी नजरिया है. इस पर हम कुछ कह नहीं सकते हैं. जहां तक मैनहोल की बात है,तो अंचलों को राशि दी जाती है. मैनहोल को ढकने का काम उनका ही है.