विकास वैभव पटना के नये एसएसपी

शालीन बने पटना के नये डीआइजीआठ आइपीएस समेत 12 पुलिस अधिकारियों का तबादलासंवाददाता.पटनापटना के एसएसपी व डीआइजी बदल गये हैं. जितेंद्र राणा की जगह विकास वैभव अब पटना के नये एसएसपी होंगे. 2003 बैच के आइपीएस अधिकारी वैभव पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) में भी रह चुके हैं. उन्हें एसपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 12:05 AM

शालीन बने पटना के नये डीआइजीआठ आइपीएस समेत 12 पुलिस अधिकारियों का तबादलासंवाददाता.पटनापटना के एसएसपी व डीआइजी बदल गये हैं. जितेंद्र राणा की जगह विकास वैभव अब पटना के नये एसएसपी होंगे. 2003 बैच के आइपीएस अधिकारी वैभव पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे. वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) में भी रह चुके हैं. उन्हें एसपी के तौर पर रोहतास में नक्सलियों पर नियंत्रण का श्रेय है. जितेंद्र राणा को पूर्वी चंपारण का एसपी बनाया गया है.राज्य सरकार ने सोमवार को भारतीय पुलिस सेवा के आठ और बिहार पुलिस सेवा के चार अधिकारियों का तबादला किया. पुलिस अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बैठक के बाद देर शाम इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी. अधिसूचना के अनुसार मगध प्रक्षेत्र के डीआइजी शालीन को पटना का नया डीआइजी बनाया गया है, जबकि पटना के डीआइजी उपेंद्र कुमार सिन्हा को बीएसपी, पटना का डीआइजी बनाया गया है. अधिकारीकहां थेकहां गयेरत्न संजय कटियारपदस्थापन की प्रतीक्षा में डीआइजी मगध, गयाउपेंद्र कुमार सिन्हाडीआइजी सेंट्रल रेंजडीआइजी बीएमपी, पटनाशालीनडीआइजी मगध, गयाडीआइजी सेंट्रल रेंज, पटनाचंद्रिका प्रसादएसपी वैशाली स. निदेशक बिहार पुलिस अकादमीविकास वैभवपदस्थापन की प्रतीक्षाएसएसपी पटनाजितेंद्र राणाएसएसपी पटनाएसपी पूर्वी चंपारणसुनील कुमारएसपी मोतिहारीआइजी के सहायक,पटनाराकेश कुमारसिटी एसपी गयाएसपी वैशालीबिहार पुलिस सेवाउपेंद्र कुमार यादवडीएसपी, नवादाएसडीपीओ रजौलीकुमार इंद्र प्रकाशडीएसपी, नाथनगरएसडीपीओ मधुबनीमनीष कुमारडीएसपी पुलिस अकादमीएसडीपीओ रामनगर, बगहासंतोष कुमार रायडीएसपी एसटीएफएसडीपीओ अरवल

Next Article

Exit mobile version