पटना जंकशन से राजेंद्र नगर टर्मिनल तक रहा लिंक फेल, परेशान रहे यात्री
– सोमवार को 45 मिनट फेल रहा लिंक परेशान, नहीं कट सका आरक्षण टिकट संवाददाता, पटनासोमवार को पटना जंकशन से लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल तक आरक्षण टिकट काउंटर का लिंक फेल हो गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. घटना सोमवार की दोपहर 1.40 बजे की है. करीब 45 मिनट लिंक फेल होने के कारण […]
– सोमवार को 45 मिनट फेल रहा लिंक परेशान, नहीं कट सका आरक्षण टिकट संवाददाता, पटनासोमवार को पटना जंकशन से लेकर राजेंद्र नगर टर्मिनल तक आरक्षण टिकट काउंटर का लिंक फेल हो गया. इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. घटना सोमवार की दोपहर 1.40 बजे की है. करीब 45 मिनट लिंक फेल होने के कारण सुबह से ही लाइन में लगे लोग परेशान रहे. बावजूद व्यवस्था ठीक नहीं की जा रही है. इससे रेलवे के राजस्व को भी क्षति हो रही है. क्यों हो रही है समस्या . बताया जाता है कि पटना जंकशन व टर्मिनल स्टेशन पर आज भी पुराने मॉडम से जुड़ा है जबकि हर ए वन क्लास के स्टेशन पर नये जमाने के मॉडम आ चुके हैं. वहीं पुराने सिस्टम होने के चलते मॉडम काफी धीमी गति से काम करता है. नतीजा आये दिन लिंक फेल होने की समस्या सामने आ रही है.