तार टूटने से कंकड़बाग इलाके में दो घंटा गुल रही बिजली
संवाददाता,पटना : सोमवार को दिन के डेढ़ बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप 11 केवीए के तार टूटने से पत्रकार नगर फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि,पेसू कर्मी को तार टूटने की सूचना मिली,तो तत्काल दुरुस्त करने की प्रक्रिया में जुट गये. इसके बाद साढ़े तीन बजे टूटे तार को दुरुस्त किया गया […]
संवाददाता,पटना : सोमवार को दिन के डेढ़ बजे राजेंद्र नगर टर्मिनल के समीप 11 केवीए के तार टूटने से पत्रकार नगर फीडर से बिजली आपूर्ति ठप हो गयी. हालांकि,पेसू कर्मी को तार टूटने की सूचना मिली,तो तत्काल दुरुस्त करने की प्रक्रिया में जुट गये. इसके बाद साढ़े तीन बजे टूटे तार को दुरुस्त किया गया और फीडर से बिजली आपूर्ति सामान्य की गयी. दो घंटों तक पत्रकार नगर और आसपास के इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं नागेश्वर कॉलोनी में बिना सूचना के दिन के 12 बजे से 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित कर दी गयी. पेसू अधिकारी ने बताया कि बोरिंग रोड में विद्युत तार को दुरुस्त किया जा रहा था, जिससे फीडर से बिजली आपूर्ति बंद की गयी थी. लगातार तीन घंटा बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों को ऊमस से परेशान होना पड़ा. एक घंटा के लिए सिविल कोर्ट फीडर भी एक घंटा के लिए बंद किया गया था,जिससे गांधी मैदान और अशोक राजपथ के कुछ हिस्सों में एक घंटा बिजली आपूर्ति ठप रही.आज दो से ढाई घंटा गुल रहेगी बिजली . पेसू पश्चिमी क्षेत्र के 11 केवीए एसके नगर और 33 केवीए दानापुर-एक फीडर का मेंटेनेंस किया जायेगा. एसके नगर फीडर का मेंटेनेंस 12 से 2 बजे तक और दानापुर फीडर का मेंटेनेंस सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक किया जायेगा. इस दौरान दोनों फीडर से आपूर्ति बाधित रहेगी. प्रभावित क्षेत्र . एसके नगर, किदवईपुरी, आइएएस कॉलोनी, चकारम, लोहिया पथ, जेल रोड, जगदेव पथ, बीएमपी, महुआ बाग, धनौत, टहल टोला, समनपुरा व खाजपुरा इलाके हैं.