मोदी की पत्नी ने स्वास्थ्य मंत्री पर किया मानहानि का केस

पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज ने स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के खिलाफ सोमवार को पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आइपीसी की धारा 499 के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.श्री सिंह ने उनकी शैक्षणिक डिग्रियों को फर्जी करार दिया था. श्रीमती जॉर्ज ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 6:47 AM
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की पत्नी जेसी जॉर्ज ने स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह के खिलाफ सोमवार को पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आइपीसी की धारा 499 के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.श्री सिंह ने उनकी शैक्षणिक डिग्रियों को फर्जी करार दिया था. श्रीमती जॉर्ज ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह ने सार्वजनिक तौर पर जानबूझ कर मेरी डिग्रियों को फर्जी बताया, ताकि मेरी छवि को घूमिल किया जा सके. श्री सिंह के इस बेबुनियाद और झूठे आरोप से मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा पर आघात पहुंचा है.
श्रीमती जॉर्ज की ओर से अधिवक्ता सुबोध झा द्वारा दायर मुकदमे में अरुण कुमार सिन्हा, तारकनाथ सिंह और सुमन कुमार झा को गवाह बनाया गया है. श्रीमती जॉर्ज महाराष्ट्र बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से मैट्रिक और मुंबई विश्वविद्यालय के सोफिया कॉलेज से बीएससी, बीएड और महिला विश्वविद्यालय, मुंबई से एमएससी(केमिस्ट्री), एमएड, नालंदा खुला विश्विद्यालय से एमए (मनोविज्ञान) की डिग्री और पटना विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि हासिल की है. केंद्र सरकार के केंद्रीय विद्यालय में आठ वर्षो तक सेवा देने के बाद 2003 से पटना विष्वविद्यालय में व्याख्याता और अप्रैल, 2011 से पटना विवि अंतर्गत वीमेंस ट्रेनिंग कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं.
मालूम हो कि हाल ही में पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह की बेटी की आइजीआइएमएस में लाइब्रेरियन के पद पर हुई नियुक्ति पर सवाल उठाये जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने उनकी पत्नी जेसी जॉर्ज की डिग्री को फर्जी बताया था. श्रीमती जॉर्ज ने मंत्री से सार्वजनिक तौर पर आरोप वापस लेने और माफी मांगने की मांग की थी.
अगर इस तरह का कोई मुकदमा हुआ है, तो नोटिस की कॉपी मुङो नहीं मिली है.
रामधानी सिंह, स्वास्थ्य मंत्री

Next Article

Exit mobile version