पटना : विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि पिछले दो साल में बिहार तेजी से पीछे की ओर खिसका है. भाजपा से गंठबंधन तोड़ने के बाद सरकार अल्पमत में आ गयी. सत्ता में बने रहने के लिए नीतीश कुमार ने राजद व कांग्रेस से बेमेल गंठबंधन तो कर लिया, लेकिन सत्ता चलाने में नाकाम हो गये.
श्री यादव ने बेमेल गंठबंधन व मजबूरी का सीएम बन कर अब वे बढ़ चला बिहार का राग अलाप रहे हैं. संगत से गुण होत है संगत से गुण जात. दो साल से वे जिसकी संगत से सरकार चला रहे हैं, उसका साफ असर सरकार के कामकाज पर दिख रहा है. विकास, सुशासन और अपराध नियंत्रण सरकार की प्राथमिकता में नहीन है. उन्होंने कहा कि जदयू किसान विरोधी पार्टी है और अब वह भूमि अधिग्रहण बिल पर के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है, जो अपने आप में हास्यास्पद है. इस बार के चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखा देगी.