साथ आ जाएं उपेंद्र कुशवाहा, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ली चुटकी
पटना : लालू प्रसाद ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के सीएम पद की दावेदारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उपेंद्र को इसके लिए अपनी जुबान खोलनी चाहिए. साथ ही उन्हें इधर आना चाहिए. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा में मुख्यमंत्री बनने कागुण है. पहले वह समाजवादी धड़ा के साथ था. उन्होंने कहा कि पहले […]
पटना : लालू प्रसाद ने रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के सीएम पद की दावेदारी पर चुटकी लेते हुए कहा कि उपेंद्र को इसके लिए अपनी जुबान खोलनी चाहिए. साथ ही उन्हें इधर आना चाहिए.
उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा में मुख्यमंत्री बनने कागुण है. पहले वह समाजवादी धड़ा के साथ था. उन्होंने कहा कि पहले उसके मुंह से यह बात निकले तब न वह मुख्यमंत्री बनेगा. वह इधर आये तब हमलोग उसको वोट देंगे. संयोगवश उधर चला गया है. वहां वह ज्यादा दिन नहीं रहेगा.
किसे इच्छा नहीं होती कि वह मुख्यमंत्री बने. ऐसे में उपेंद्र मुख्यमंत्री क्यों नहीं बन सकता है. लोजपा प्रमुख रामविलास भाई भी हिलडोल रहे हैं. स्वाभिमानी आदमी हैं. पर अब पासवान नहीं उनका सिनेमावाला बेटा टिकट तय करता है. सुशील मोदी-चौबे में ठूसम-ठूसी चल रही है. ये लोग सेवा के लिए लड़ रहे हैं कि मेवा के लिए? जनता सब देख रही है.