लोजपा सीएम पद की दौड़ में नहीं : चिराग पासवान

पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं है. पार्टी प्रवक्ता के हवाले दोनों नेताओं ने कहा कि विधानसभा के होनेवाले चुनाव के पहले भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है. लिहाजा भाजपा के नेता आपस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:33 AM
पटना : लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविलास पासवान और संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान ने कहा कि उनकी पार्टी मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल नहीं है. पार्टी प्रवक्ता के हवाले दोनों नेताओं ने कहा कि विधानसभा के होनेवाले चुनाव के पहले भाजपा सबसे बड़ी पार्टी है.
लिहाजा भाजपा के नेता आपस में विचार कर इस पर निर्णय लेंगे. प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने बहुत पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी और प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय को सूचित कर दिया था कि 2005 में लोजपा को तोड़कर जो पांच नेता दूसरे पार्टी में चले गये थे, उन्हें एनडीए गंठबंधन में शामिल नहीं किया जाये. ऐसी परिस्थिति में उन्हें अगर शामिल किया गया तो लोजपा नेता मंच पर जाकर प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे और किसी भी कीमत पर उन पांच नेताओं को हमारे पार्टी के कार्यकर्ता वोट नहीं करेंगे.

Next Article

Exit mobile version