छह उम्मीदवारों में होगी जंग
पटना : विधान परिषद् की पटना स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र सीट के लिए छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि पर निर्दलीय उम्मीदवार टिंकू यादव द्वारा नामांकन वापस लिये जाने के बाद अब छह उम्मीदवार मैदान में शेष रह गये हैं. कोथवां (खगौल) के टिंकू यादव ने सदर एसडीओ अमित […]
पटना : विधान परिषद् की पटना स्थानीय प्राधिकार क्षेत्र सीट के लिए छह उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा. सोमवार को नाम वापसी की अंतिम तिथि पर निर्दलीय उम्मीदवार टिंकू यादव द्वारा नामांकन वापस लिये जाने के बाद अब छह उम्मीदवार मैदान में शेष रह गये हैं.
कोथवां (खगौल) के टिंकू यादव ने सदर एसडीओ अमित कुमार के समक्ष नामांकन वापस लिया. मालूम हो कि सात जुलाई को वोट डाले जायेंगे. पटना जिले के 25 बूथों पर 5547 मतदाता सुबह आठ से शाम चार बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
सीट को लेकर जदयू, भाजपा, सीपीआइ व निर्दलीय समेत कुल आठ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था. इनमें से स्क्रूटनी के दौरान शुक्रवार को निर्दलीय विक्की कुमार की उम्मीदवारी रद्द कर दी गयी थी. स्क्रूटनी में पाया गया कि विक्की कुमार ने अपनी उम्र 25 वर्ष बतायी है, जबकि इसके लिए न्यूनतम उम्र 30 वर्ष है.