2,223 पदों पर होगी बहाली
स्वास्थ्य विभाग का मामला पटना : राज्य में 2,223 एक्स रे टेक्नेशियन,ओटी असिस्टेंट और लैब टेक्नेशियन की बहाली के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है. 215 पदों पर एक्स रे टेक्नेशियन, 236 पदों पर ओटी असिस्टेंट और 1772 पदों पर लैब टेक्नेशियन की बहाली होगी. 26 जून से 14 जुलाई […]
स्वास्थ्य विभाग का मामला
पटना : राज्य में 2,223 एक्स रे टेक्नेशियन,ओटी असिस्टेंट और लैब टेक्नेशियन की बहाली के लिए बिहार कर्मचारी चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है. 215 पदों पर एक्स रे टेक्नेशियन, 236 पदों पर ओटी असिस्टेंट और 1772 पदों पर लैब टेक्नेशियन की बहाली होगी. 26 जून से 14 जुलाई तक इसके लिए ऑनलाइन रजिट्रेशन किया जा सकेगा. 26 जून से 16 जुलाई तक शुल्क की राशि जमा की जा सकेगी और 26 जून से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन भी जमा किये जा सकेंगे.
इधर, बिहार लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्राचार्य के छह पदों की बहाली के लिए विज्ञापन निकाल दिया है. छह में से दो पद अनारक्षित हैं, जबकि दो पद अनुसूचित जाति, एक-एक पद पिछड़ा व अत्यंत पिछड़ा के लिए पद है. अभ्यर्थी 24 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे. इसमें प्राचार्य पद पर उन्हीं अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा जिन्हें शिक्षण शोध, उद्योग में न्यूनतम 10 साल का अनुभव हो. साथ ही तीन साल का पढ़ाने का भी अनुभव आवश्यक है.