जनरल टिकट के नाम पर सुपर फास्ट की वसूली

पटना : पटना जंकशन के जनरल टिकट काउंटर पर तय रेट से अधिक वसूला जा रहा है. वसूलने का तरीका सुपर फास्ट के नाम पर किया जा रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब राजधानी के नया टोला निवासी सुरेश कुमार ने पटना जंकशन पर हंगामा किया. इस संबंध में उन्होंने शिकायत पुस्तिका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 7:48 AM
पटना : पटना जंकशन के जनरल टिकट काउंटर पर तय रेट से अधिक वसूला जा रहा है. वसूलने का तरीका सुपर फास्ट के नाम पर किया जा रहा है. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब राजधानी के नया टोला निवासी सुरेश कुमार ने पटना जंकशन पर हंगामा किया.
इस संबंध में उन्होंने शिकायत पुस्तिका में भी मामला दर्ज कराया. टिकट नंबर 66486355 और शिकायत नंबर 750177 में लिखा गया है कि सुरेश कुमार पटना से आसनसोल जाने के लिए 12 नंबर काउंटर पर टिकट लिये. इस दौरान उनसे 30 की जगह 40 रुपये वसूले गये.
रुपये अधिक लेने का कारण पूछा तो बुकिंग क्लर्क ने सुपर फास्ट ट्रेन का हवाला देते हुए 10 रुपये एक्स्ट्रा लेने की बात कही, जबकि ट्रेन सुपर फास्ट नहीं थी. उसने बताया कि वह आरा जिले के किसी न्यायाधीश का प्यून है. वहीं शिकायत के बाद रुपया लौटाया गया. सुपरवाइजर को इसकी सूचना दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version