बोतल से दूध पी रहे आयुक्त : मेयर
मैनहोल ढकना मेयर का काम : आयुक्त खुले मैनहोल पर मेयर और नगर आयुक्त आमने-सामने पटना : निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में मैनहोल खुला है, जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. वार्ड में कोई बड़ा हादसा नहीं हो, इसके लिए वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त के साथ साथ मेयर कोषांग में […]
मैनहोल ढकना मेयर का काम : आयुक्त
खुले मैनहोल पर मेयर और नगर आयुक्त आमने-सामने
पटना : निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में मैनहोल खुला है, जिससे अप्रिय घटना होने की आशंका बनी रहती है. वार्ड में कोई बड़ा हादसा नहीं हो, इसके लिए वार्ड पार्षदों ने नगर आयुक्त के साथ साथ मेयर कोषांग में भी शिकायत दर्ज करायी है. वार्ड पार्षदों की शिकायत को देखते हुए मेयर अफजल इमाम पिछले एक वर्ष से खुले मैनहोल व कैचपीट को ढकने के लिए स्थायी समिति की बैठक में सवाल उठाते रहे हैं. बैठक में प्रशासन की ओर से आश्वासन भी मिलता है कि शीघ्र कार्य पूरा किया जायेगा, लेकिन एक मैनहोल पर भी ढक्कन नहीं चढ़ा है.
मेयर ने शनिवार की रात्रि हड़ताली मोड़ के समीप बीआरजेपी के चैंबर में गिर कर एक किशोर की मौत का जिम्मेवार नगर आयुक्त को ठहराया है. उन्होंने इसको लेकर नगर आयुक्त पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. मेयर ने कहा कि नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक जनहित की एक योजना भी नहीं कर रहे है. नगर आयुक्त बच्चे की तरह बोतल से दूध पी रहे हैं.
सफाई निरीक्षक के माध्यम से चढ़ायें ढक्कन
सोमवार को मेयर अफजल इमाम अपने कार्यालय पहुंचते ही उप नगर आयुक्त राजीव रंजन को बुलाया और कहा कि कब तक दिन-प्रतिदिन चैंबर में गिर कर लोगों की मौत होती रहेगी, इसका कोई उपाय किया जायेगा. इस पर उप नगर आयुक्त ने कहा यह गंभीर मसला है और पिछले छह माह से स्थायी समिति में सदस्यों द्वारा सवाल उठाया जा रहा है, लेकिन ढक्कन नहीं चढ़ा है. मेयर ने उप नगर आयुक्त से कहा कि साढ़े सात लाख की योजना को टेंडर में जाने की जरूरत नहीं है. वार्ड स्तर पर सफाई निरीक्षक से सर्वे करायें और सफाई निरीक्षकों के माध्यम से युद्ध स्तर पर खुले मैनहोल का ढकने का कार्य पूरा करायें. अन्यथा मॉनसून के दौरान और समस्या बढ़ जायेगी.
दो दिन बाद नगर निगम की टूटी नींद, ढंकवाया गया मैनहोल को
हड़ताली मोड़ के समीप शनिवार की रात चैंबर में गिर कर विशाल नामक एक किशोर की मौत हो गयी थी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा भी किया, लेकिन जिला प्रशासन ने लोगों को शांत कर सड़क से हटाया. इसके बाद भी निगम प्रशासन की नींद नहीं खुली. यही कारण है कि रविवार को खुले चैंबर पर ढक्कन नहीं चढ़ा. ढक्कन तब चढ़ा, जब प्रभात खबर ने अपने सोमवार की अंक में ‘कई सड़कों पर अब भी खुला है मौत का मुहाना ’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की. दोपहर बाद निगम प्रशासन ने खुले चैंबर पर ढक्कन चढ़ाया.