अब आप भी बदल लें पुराने नोट

30 जून तक नोट बदलने की अंतिम मौकाजाली नोट पर शिकंजा कसने की तैयारी में आरबीआइनोट की तसवीर लगाएंगोपालगंज. यदि आपके पास 2005 से पहले का कोई नोट है, तो उसे सप्ताह के भीतर बदल लें. किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपने पुराने नोट बदल सकते हैं. इसके लिए तय समय सीमा 30 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 3:04 PM

30 जून तक नोट बदलने की अंतिम मौकाजाली नोट पर शिकंजा कसने की तैयारी में आरबीआइनोट की तसवीर लगाएंगोपालगंज. यदि आपके पास 2005 से पहले का कोई नोट है, तो उसे सप्ताह के भीतर बदल लें. किसी भी बैंक की शाखा में जाकर अपने पुराने नोट बदल सकते हैं. इसके लिए तय समय सीमा 30 जून को समाप्त हो रही है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) ने 2005 से पहले के पुराने नोटों को चलन से हटाने के लिए लोगों से उसे या तो अपने बैंक खाते में जमा करने या फिर किसी बैंक शाखा में जाकर बदल लेने को कहा है. पहले इसकी समय सीमा 1 जनवरी थी. बाद में इसे बढ़ा कर 30 जून कर दिया गया. समय सीमा समाप्त होने के बाद भी 2005 से पहले के सभी नोट वैध बने रहेंगे, लेकिन चलन से बाहर हो जायेंगे. जानकारों का कहना है कि यदि आरबीआइ ने नोटों को वैध रखा है, तो बैंक इन्हें कभी भी बदल सकते हैं, समय सीमा समाप्त होने के बाद भी. 2005 से पहले के नोट की पहचान करना आसान है. इन नोटों के पीछे की ओर नोट छापे जाने का साल अंकित नहीं है. देश भर में फैले जाली नोट के कारोबार पर शिकंजा कसने की तैयारी में जुटे रिजर्व बैंक ने कहा है कि इस कदम के पीछे मकसद 2005 से पहले के नोट को बाजार से हटाना है, क्योंकि 2005 के बाद नोटों की तुलना में सुरक्षा फीचर्स कम हैं.नोट बदले जा रहे हैंभारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक ओपी सिंह ने कहा कि 2005 के पहले के सभी नोट बैंक की सभी शाखाओं में बदले जा रहे हैं. मुख्य शाखा में यदि भीड़ बढ़ेगी तो आम जनता की सुविधा के लिए विशेष काउंटर खुलेंगे.अभी अलग काउंटर बनाने की जरूरत नहीं पड़ी है. बैंक कार्य अवधि में नोट बदला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version