पटना. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सीबीएसइ द्वारा प्रस्तावित था. इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की सभी छात्राओं सहित शिक्षिकाओं ने भी अपना योगदान दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ योह के महत्व को उजागर करते श्लोक, ‘संगच्छत्वम्, संवद्यध्वम संवोमनासि जानताम्…’ के साथ किया गया. इसके पश्चात शरीर को गति प्रदान करने वाले हल्के व्यायामों के साथ, ताड़ासन, वृक्षासन, भुजंगासन, सर्वांगसन आदि जैसे खड़े हो कर, बैठ कर तथा लेट कर किए जाने वाले आसनों को छात्राओं ने सीखा. इसके अतिरिक्त छात्राओं ने ध्यान क्रिया का भी लाभ उठाया. इस पूरी योग साधना में छात्राओं ने पूरे जोश और उल्लास के साथ अपनी भागीदारी निभायी. कार्यक्रम के अंत में छात्राओं ने अपने और संपूर्ण विश्व की उन्नति और विश्व शांति के लिए योह को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया. इससे पहले कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्राचार्य मोनिका दत्ता तथा शैत्रिक निदेशिका रीता झा द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की योग प्रशिक्षित शिक्षिका ज्योति कुमारी ने रूबी सिन्हा व नव्या के सहयोग से किया.
BREAKING NEWS
बिशप स्कॉट स्कूल में मना योग दिवस
पटना. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बिशप स्कॉट गर्ल्स स्कूल में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम सीबीएसइ द्वारा प्रस्तावित था. इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय की सभी छात्राओं सहित शिक्षिकाओं ने भी अपना योगदान दिया. कार्यक्रम का शुभारंभ योह के महत्व को उजागर करते श्लोक, ‘संगच्छत्वम्, संवद्यध्वम संवोमनासि जानताम्…’ के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement