सीतामढी कांड के आरोपितों को हाई कोर्ट ने दी जमानत
सीतामढी कांड के आरोपितों को हाई कोर्ट ने दी जमानतसंवाददाता.पटना पटना हाइकोर्ट ने सीतामढ़ी समाहरणालय गोलीकांड के सभी सजायाफ्ता अभियुक्तों को मंगलवार को जमानत दे दी है. न्यायाधीश गोपाल प्रसाद ने पूर्व सांसद नवल कि शोर राय व अनवारूल हक, विधायक रामनरेश राय समेत सभी अभियुक्तों अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. […]
सीतामढी कांड के आरोपितों को हाई कोर्ट ने दी जमानतसंवाददाता.पटना पटना हाइकोर्ट ने सीतामढ़ी समाहरणालय गोलीकांड के सभी सजायाफ्ता अभियुक्तों को मंगलवार को जमानत दे दी है. न्यायाधीश गोपाल प्रसाद ने पूर्व सांसद नवल कि शोर राय व अनवारूल हक, विधायक रामनरेश राय समेत सभी अभियुक्तों अंतरिम जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि प्रथमदृष्टया इन पर गोलीकांड में संलिप्तता नहीं प्रतीत होती है. हालांकि, कोर्ट ने अपील याचिका पर फिलहाल सुनवाई करने से इनकार कर दिया. सीतामढ़ी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने दो जून को 25 आरोपितों को 10 वर्ष की सजा सुनायी थी.