योग विरोधी पाकिस्तान चले जाएं : साध्वी प्राची

नयी दिल्ली : विहिप की नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को कहा कि योग का विरोध करनेवालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए और उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा योग का विरोध करने पर विहिप के जवाब के रूप में यह टिप्पणी आयी है. साध्वी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:05 PM

नयी दिल्ली : विहिप की नेता साध्वी प्राची ने मंगलवार को कहा कि योग का विरोध करनेवालों को पाकिस्तान चले जाना चाहिए और उन्हें देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है. ऑल इंडिया मुसलिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा योग का विरोध करने पर विहिप के जवाब के रूप में यह टिप्पणी आयी है. साध्वी ने उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी को भी नहीं बख्शा और कहा कि राजपथ पर जो योग कार्यक्रम किया गया था, वह किसी नेता की लड़की की शादी नहीं थी कि इसमें उन्हें न्योता भेजने की जरूरत थी. विहिप की तेजतर्रार नेता से जब पर्सनल लॉ बोर्ड के योग के विरोध के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ”उन्हें खुद को भारत की परंपराओं..भारत की संस्कृति के साथ जोडना चाहिए…किसी एतराज की कोई जरुरत नहीं है. अगर उन्हें एतराज है तो उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। इसका विरोध करने वाले लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है. साध्वी प्राची ने कहा, ”वह लोग अन्न भारत का खाते हैं और गीत पाकिस्तान के गाते हैं…योग जोडने का काम करता है. यह किसी एक धर्म की आस्थाओं से जुडा नहीं है…लोकतंत्र आपको यह नहीं कहता कि आप भारत की परंपराओं और संस्कृति पर एतराज करें।” कांग्रेस ने साध्वी की आलोचना की है. कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा ने कहा, ”लोकतंत्र में लोगों को योग करने या नहीं करने की पूरी आजादी है. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह लोगों पर योग थोप रही है.” भाजपा ने साध्वी के बयान से किनारा करते हुए कहा कि योग का धर्म से कुछ लेना देना नहीं है.जारी भाषाएकता मीना दि4406231821 दि

Next Article

Exit mobile version