सेक्टर पदाधिकारियों के जिम्मे होगी मतदान केंद्रों की व्यवस्था

– पटना जिले के 4203 मतदान केंद्रों के लिए 321 सेक्टर पदाधिकारी किये गये तैनातसंवाददाता, पटनामतदान केंद्रों के भवन की स्थिति देखने तथा वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारियों पर होगी. सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनसे संबद्ध हर मतदान केंद्र का भवन अच्छी हालत में हो तथा उसमें बिजली, पानी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 10:06 PM

– पटना जिले के 4203 मतदान केंद्रों के लिए 321 सेक्टर पदाधिकारी किये गये तैनातसंवाददाता, पटनामतदान केंद्रों के भवन की स्थिति देखने तथा वहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सेक्टर पदाधिकारियों पर होगी. सेक्टर पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि उनसे संबद्ध हर मतदान केंद्र का भवन अच्छी हालत में हो तथा उसमें बिजली, पानी, शेड, रैंप व शौचालय आदि की सुविधाएं उपलब्ध हो. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने पटना जिले के 4203 मतदान केंद्रों को 321 सेक्टर में बांट कर उनमें सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती कर दी है. मतदान केंद्रों का करेंगे नियमित भ्रमण : डीएम ने बताया कि सभी सेक्टर पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वे मतदान केंद्रों का नियमित भ्रमण करते हुए इससे संबंधित रिपोर्ट संबंधित इआरओ को उपलब्ध करायेंगे. विशेष परिस्थिति में एसडीओ की अनुशंसा पर डीएम सेक्टर पदाधिकारी बदल सकेंगे. डीएम ने बताया कि मोकामा में 17, बाढ़ में 23, बख्तियारपुर में 20, दीघा में 23, बांकीपुर में 17, कुम्हरार में 21, पटना साहिब में 16, फतुहा में 26, दानापुर में 18, मनेर में 28, फुलवारी में 22, मसौढ़ी में 33, पालीगंज में 26 और विक्रम में 30 सेक्टर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version