कजोर मॉनसून के कारण हुई हल्की बारिश
संवाददाता,पटना : मंगलवार को सूबे में मॉनसून ने दस्तक दिया,लेकिन कमजोर होने के कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. राजधानी में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे हल्की रिमझिम बारिश हुई, जो दस मिनट में ही खत्म हो गयी. इसके बाद बादल छाये रहे,लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सूबे में मॉनसून प्रवेश […]
संवाददाता,पटना : मंगलवार को सूबे में मॉनसून ने दस्तक दिया,लेकिन कमजोर होने के कारण कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई. राजधानी में मंगलवार की सुबह साढ़े आठ बजे हल्की रिमझिम बारिश हुई, जो दस मिनट में ही खत्म हो गयी. इसके बाद बादल छाये रहे,लेकिन बारिश नहीं हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सूबे में मॉनसून प्रवेश कर गया है, लेकिन कमजोर है. हालांकि,26 जून के बाद राजधानी समेत सूबे के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है. पिछले 24 घंटे में राजधानी में 3.2 एमएम बारिश रेकार्ड की गयी. वहीं, गया में .1 एमएम, भागलपुर में 29.6 एमएम और पूर्णिया में 27.1 एमएम बारिश रेकार्ड की गयी. मौसम विज्ञान केंद्र के ऑफिसर ने बताया कि सूबे में मॉनसून ने दस्तक दे दिया है,लेकिन कमजोर होने के कारण झमाझम बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, 26 जून से भारी बारिश की संभावना है.