profilePicture

भ्रष्टाचार व अहंकार को बरदाश्त नहीं करेगा बिहार : राधामोहन

बक्सर/सिमरी/आरा. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार और अहंकार को बिहार के लोग कभी बरदाश्त नहीं कर सकते और आनेवाले विधानसभा चुनाव में इसका फल सामने आयेगा. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने, जो कभी लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार की जननी कहते थे, आज कुरसी के लालच में उन्हीं से समझौता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 12:06 AM

बक्सर/सिमरी/आरा. केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार और अहंकार को बिहार के लोग कभी बरदाश्त नहीं कर सकते और आनेवाले विधानसभा चुनाव में इसका फल सामने आयेगा. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार ने, जो कभी लालू प्रसाद को भ्रष्टाचार की जननी कहते थे, आज कुरसी के लालच में उन्हीं से समझौता कर लिया है. मंगलवार को कृषि मंत्री ने सिमरी में ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.उन्होंने कहा कि पूरे देश में 12 प्रोसेसिंग यूनिट राज्यों को दिये गये हैं, जिनमें बिहार को भी एक मिला है. यह यूनिट बक्सर में लगाया जायेगा. खाद की किल्लत पर उन्होंने स्पष्ट किया कि खाद के दो कारखाने कांग्रेस के कार्यकाल में बंद हुए हैं. सोनिया गांधी और राहुल गांधी खाद की किल्लत के लिए जिम्मेवार हैं.

Next Article

Exit mobile version