भूमि अधिग्रहण बिल पर जमीन तलाश रहे हैं राहुल : साध्वी
बेतिया. केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल पर कांग्रेस के राहुल गांधी अपनी राजनीति की जमीन तलाश रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं रहा, जिस पर राजनीति करें. सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही देश के विकास की योजना में बाधा उत्पन्न करना चाहते […]
बेतिया. केंद्रीय राज्य मंत्री खाद्य प्रसंस्करण साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल पर कांग्रेस के राहुल गांधी अपनी राजनीति की जमीन तलाश रहे हैं. उनके पास कोई मुद्दा ही नहीं रहा, जिस पर राजनीति करें. सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही देश के विकास की योजना में बाधा उत्पन्न करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, भूमि अधिग्रहण के खिलाफ ये लोग दुष्प्रचार कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि भूमि अधिग्रहण बिल में किसानों की भूमि के बाजार मूल्य की चार गुणी राशि मिलेगी. राशि के साथ जमीन मालिक के परिवार के सदस्य को नौकरी भी दी जायेगी. भूमि अधिग्रहण कानून नहीं बनेगा, तो आपके गांव में सड़क व अस्पताल कैसे बनेंगे. वे मंगलवार को नगर के एक होटल में पत्रकारों को संबोधित कर रही थीं.