मशरक में मध्याह्न भोजन में निकला कीड़ा, हंगामा
मशरक. प्रखंड की कवलपुरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय, बहादपुरपुर में मध्याह्न भोजन में कीड़ा देख छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया भिखर राय, सीओ हेमंत कुमार झा और मशरक पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. आक्रोशित ग्रामीणों ने भोजन को प्रशासन से फेंकवाया और मध्याह्न […]
मशरक. प्रखंड की कवलपुरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय, बहादपुरपुर में मध्याह्न भोजन में कीड़ा देख छात्र-छात्राओं के साथ ग्रामीणों ने जम कर हंगामा किया. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया भिखर राय, सीओ हेमंत कुमार झा और मशरक पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. आक्रोशित ग्रामीणों ने भोजन को प्रशासन से फेंकवाया और मध्याह्न भोजन का प्रभार किसी और शिक्षक को देने की मांग पर अड़े रहे. सीओ मशरक के आश्वासन देने के बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए. हालांकि भोजन किसी छात्र को खाने के लिए नहीं दिया गया था.