राज्य में विकास धीमा: प्रेम कुमार
मखदुमपुर. केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए जो राशि दी जा रही है, उसका उपयोग करने में राज्य सरकार अक्षम साबित हो रही है और राशि केंद्र के पास वापस लौट जा रही है. इससे प्रदेश में विकास की गति धीमी हो गयी है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता प्रेम कुमार […]
मखदुमपुर. केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए जो राशि दी जा रही है, उसका उपयोग करने में राज्य सरकार अक्षम साबित हो रही है और राशि केंद्र के पास वापस लौट जा रही है. इससे प्रदेश में विकास की गति धीमी हो गयी है. उक्त बातें पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता प्रेम कुमार ने कहीं. मखदुमपुर स्थित नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में आयोजित विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि केंद्र में जब से मोदी जी की सरकार बनी है, तब से दुनिया में भारत का नाम काफी गर्व के साथ लिया जा रहा है. मोदी सरकार ने देश का मान बढ़ाया है, विकास की गति काफी तेज हो गयी है.