सदानंद जी महाराज ने सुनाया सुदामा चरित्र
संवाददाता,पटनाआर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में चल रहे प्रवचन में संत सदानंद जी महाराज ने सुदामा चरित्र की कथा सुनायी. उन्होंने बताया कि सुदामा संतोषी था. भगवान से उसने कुछ नहीं मांगा. इसलिए भगवान ने उसे सब कुछ दे दिया. इससे यह सीख मिलती है कि संतोष रखने वाले को सब कुछ मिलता […]
संवाददाता,पटनाआर्य कुमार रोड स्थित महाराणा प्रताप भवन में चल रहे प्रवचन में संत सदानंद जी महाराज ने सुदामा चरित्र की कथा सुनायी. उन्होंने बताया कि सुदामा संतोषी था. भगवान से उसने कुछ नहीं मांगा. इसलिए भगवान ने उसे सब कुछ दे दिया. इससे यह सीख मिलती है कि संतोष रखने वाले को सब कुछ मिलता है. मित्र हो, तो कृष्ण जैसा, जिसने सुदामा को गरीब से अमीर बना दिया. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी सेवा मानव सेवा है. गौ सेवा ईश्वर के समान है. उन्होंने कहा कि क्रोध मानव को पागल बना देता है. इसलिए हमको विवेक से काम लेना चाहिए.