एनएच पर रुक-रुक कर लगता रहा जाम
पटना सिटी. राष्ट्रीय उच्च पथ पर मंगलवार को दो घंटे से भी अधिक समय तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. इस कारण यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा. दरअसल वाहनों का दवाब बढ़ने, बेतरतीब परिचालन व खस्ताहाल सड़कों की वजह से सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रुक-रुक कर जाम लगता […]
पटना सिटी. राष्ट्रीय उच्च पथ पर मंगलवार को दो घंटे से भी अधिक समय तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. इस कारण यात्रियों को फजीहत का सामना करना पड़ा. दरअसल वाहनों का दवाब बढ़ने, बेतरतीब परिचालन व खस्ताहाल सड़कों की वजह से सुबह दस बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक रुक-रुक कर जाम लगता रहा. जाम की यह स्थिति कच्ची दरगाह से लेकर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी तक बनी थी.
ऐसा नहीं कि जाम छुड़ाने के लिए पुलिस टीम नहीं लगी थी, लेकिन वाहनों के बढ़ते दबाव की वजह से पुलिसकर्मियों की भी एक नहीं चल पा रही थी. कच्ची दरगाह से टेढ़ी पुल के बीच और करमलीचक व छोटी पहाड़ी से लेकर जीरो माइल तक जाम की स्थिति बनी रही.
सेतु पर भी दिखा असर
इधर, एनएच जाम का असर गांधी सेतु पर भी दिखा. खासतौर पर हाजीपुर से पटना आनेवाले पूर्वी फ्लैग पर रुक-रुक कर जाम की स्थिति बन रही थी. जाम जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर बिस्कोमान गोलंबर तक पहुंच गया था.
पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी के बाद वाहनों का परिचालन पटरी पर आया.