गैस सब्सिडी का भर लें फॉर्म

पटना. अगर आपने अब तक गैस सब्सिडी के लिए फॉर्म नहीं भरा है,तो अब भी आपके पास अंतिम मौका है. ऐसे लोग 30 जून तक गैस सब्सिडी का फॉर्म गैस एजेंसी में जमा कर दें वरना गैस सब्सिडी की राशि लैप्स कर जायेगी. फिर कोई भी गैस उपभोक्ता दावा नहीं कर सकेंगे. जो भी गैस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 6:30 AM
पटना. अगर आपने अब तक गैस सब्सिडी के लिए फॉर्म नहीं भरा है,तो अब भी आपके पास अंतिम मौका है. ऐसे लोग 30 जून तक गैस सब्सिडी का फॉर्म गैस एजेंसी में जमा कर दें वरना गैस सब्सिडी की राशि लैप्स कर जायेगी. फिर कोई भी गैस उपभोक्ता दावा नहीं कर सकेंगे. जो भी गैस उपभोक्ता सब्सिडी योजना से जुड़ गये हैं.

उनकी सब्सिडी की राशि बैंक खाते में आ रही है जबकि योजना से नहीं जुड़ने वाले ग्राहकों का पैसा कंपनी के पास ही जमा है. ऐसा एक अप्रैल 2015 से किया गया है. फॉर्म जमा नहीं करने वाले ग्राहकों को एक अप्रैल से नॉन सब्सिडी रेट पर गैस मिल रही है और इनका पैसा फिलहाल रोक दिया गया है, लेकिन इन्हें एक और मौका दिया गया है कि वे 30 जून तक फॉर्म जमा कर दें, तो उनकी सब्सिडी की राशि बैंक खाते में भेज दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version