मैथिली साहित्य अकादमी पुरस्कार घोषित
पटना. साहित्य अकादमी ने मैथिली भाषा के लिए 2014 और 2015 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. वर्ष 2015 का बाल साहित्य पुरस्कार दरभंगा के डॉ रामदेव झा को दिया गया है. 50 हजार रुपये का यह पुरस्कार उनकी कथा संग्रह ‘हसनी पान-बजंता सुपारी’ के लिए दिया गया है. साहित्य अकादमी का युवा मैथिली […]
पटना. साहित्य अकादमी ने मैथिली भाषा के लिए 2014 और 2015 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी है. वर्ष 2015 का बाल साहित्य पुरस्कार दरभंगा के डॉ रामदेव झा को दिया गया है. 50 हजार रुपये का यह पुरस्कार उनकी कथा संग्रह ‘हसनी पान-बजंता सुपारी’ के लिए दिया गया है. साहित्य अकादमी का युवा मैथिली पुरस्कार नारायण झा को उनकी पोथी ‘प्रतिवादी हम’ के लिए मिला है. इन्हें पचास हजार रुपये का पुरस्कार दिया जायेगा. वर्ष 2014 का भाषा सम्मान आचार्य मुनीश्वर झा को दिया गया है. उन्हें सम्मान के साथ एक लाख रुपये की पुरस्कार राशि भी दी जायेगी.