छात्रा बरामद, दुष्कर्म का लगाया आरोप
बिहटा: बीते 18 सितंबर से थाना क्षेत्र के अमहरा गांव से लापता इंटर की छात्रा को पुलिस ने गुरुवार की रात्रि बरामद किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन के दौरान फ्लाइट से पटना लौटने की जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हवाई अड्डा क्षेत्र से बरामद […]
बिहटा: बीते 18 सितंबर से थाना क्षेत्र के अमहरा गांव से लापता इंटर की छात्रा को पुलिस ने गुरुवार की रात्रि बरामद किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि छानबीन के दौरान फ्लाइट से पटना लौटने की जानकारी पुलिस को मिली.
इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हवाई अड्डा क्षेत्र से बरामद कर बिहटा ले आयी. प्रारंभिक पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में 164 के अंतर्गत बयान दर्ज करा मेडिकल जांच के लिए पटना भेजी है. बिहटा थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रा ने प्रारंभिक पूछताछ में जमीन-जायदाद को ले अपने नजदीकी रिश्तेदारों द्वारा अपहरण कर कोलकाता में छुपाने व किसी तरह अपहर्ताओं के चंगुल से छूट कर पटना पहुंचने की बात कही है.
वहीं उन्होंने जल्द ही इस मामले का परदाफाश करने की बात कहीं है. बिहटा अमहारा से इंटर की अपहृत छात्रा ने बताया कि अपहरण करने के बाद अपहर्ताओं ने नींद की सूई लगातार देकर मुङो बेसुध किये रहे. जब मुङो होश आया तो ज्ञात हुआ की मैं कोलकाता में हूं. वहीं मेरे साथ मौजूद तीन-चार लड़कों ने लगातार तीन-चार दिनों तक दुष्कर्म किया. किसी तरह मौका पाकर मैं उनकी चुंगल से भाग निकली और पटना पहुंची.