हज 2014 की घोषणा से पहले बनवा लें पासपोर्ट

पटना: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने हज 2014 की घोषणा से पहले भावी हज आवेदकों से पासपोर्ट बनवा लेने की अपील की है. पासपोर्ट अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि अगले साल हज के लिए इच्छुक आवेदक (बच्चे व नवजात सहित) पहले ही पासपोर्ट प्राप्त कर लें. पासपोर्ट बनाने में ऐसे आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2013 6:48 AM

पटना: क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने हज 2014 की घोषणा से पहले भावी हज आवेदकों से पासपोर्ट बनवा लेने की अपील की है. पासपोर्ट अधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि अगले साल हज के लिए इच्छुक आवेदक (बच्चे व नवजात सहित) पहले ही पासपोर्ट प्राप्त कर लें.

पासपोर्ट बनाने में ऐसे आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी. उन्होंने कहा कि जो आवेदक पूर्व से ही पासपोर्ट धारक हैं, उनके पासपोर्ट की वैधता कम-से-कम 31 मार्च, 2015 तक होनी चाहिए. उनके पासपोर्ट में वीजा लगाने के लिए दो पन्‍ने भी खाली होने चाहिए.

अगर पन्‍ने खाली न हों, तो अपना पासपोर्ट रिन्युअल करा लें. श्री कुमार ने बताया कि पासपोर्ट आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट पासपोर्टइंडिया डॉट जीओवी डॉट इन’ पर उपलब्ध है. 60 साल से अधिक उम्रवाले हज आवेदकों को ऑनलाइन एप्वाइंटमेंट लेने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे आवेदक सिर्फ ऑनलाइन आवेदन कर एआरएन रसीद के साथ सभी आवश्यक मूल दस्तावेज लेकर किसी भी दिन पासपोर्ट सेवा केंद्र में उपस्थित हो सकते हैं.

.

Next Article

Exit mobile version