बिहार : बेऊर जेल भेजे गये गिरफ्तार विधायक अनंत सिंह
पटना : पटना जिले के बाढ़ इलाके से गत 17 जून को चार युवकों के अपहरण और उनमें से एक की हत्या के मामले में आज जदयू विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दानापुर एसीजीएम के आवास पर देर रात पेश करने के बाद फिर न्यायिक हिरासत में उन्हें बेऊर जेल भेज […]
पटना : पटना जिले के बाढ़ इलाके से गत 17 जून को चार युवकों के अपहरण और उनमें से एक की हत्या के मामले में आज जदयू विधायक अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दानापुर एसीजीएम के आवास पर देर रात पेश करने के बाद फिर न्यायिक हिरासत में उन्हें बेऊर जेल भेज दिया गया. बेऊर जेल अधीक्षक शिवेन्द्र प्रियदर्शी ने अनंत सिंह को देर रात्रि बारह बजकर करीब 18 मिनट पर जेल लाए जाने की पुष्टि की है.
इससे पूर्व आज दिन में करीब तीन बजे अनंत सिंह के आवास पर पुलिस तलाशी के लिए पहुंची और उसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया. उन्हें शाम को सचिवालय थाना ले जाया गया और वहां से देर रात्रि करीब सवा ग्यारह बजे उन्हें कडी सुरक्षा के बीच दानापुर एसीजीएम के आवास ले जाया गया. एसीजीएम ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का निर्देश दिया. पटना पुलिस ने विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव नदमा स्थित आवास तथा पटना स्थित उनके सरकारी आवास की तलाशी के लिए विशेष तलाशी वारंट जारी किए जाने का अदालत से आग्रह किया था