राजनीति: स्टेपनीवाले लालू के बयान पर नंदकिशोर यादव ने कहा विकास का इंजन है भाजपा
पटना.विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सफाये के कगार पर पहुंच चुके लोग भाजपा का नाम जप-जप कर वजूद बचाने की आखिरी कोशिश कर रहे हैं. कितनी हास्यास्पद स्थिति है कि जो लोग जातिवादी राजनीति के मास्टर है, वही लोग आज भाजपा पर जातिवाद की राजनीति करने का झूठा आरोप […]
पटना.विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि सफाये के कगार पर पहुंच चुके लोग भाजपा का नाम जप-जप कर वजूद बचाने की आखिरी कोशिश कर रहे हैं. कितनी हास्यास्पद स्थिति है कि जो लोग जातिवादी राजनीति के मास्टर है, वही लोग आज भाजपा पर जातिवाद की राजनीति करने का झूठा आरोप लगा रहे हैं.
यादव ने कहा कि भाजपा सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. सबका साथ-सबका विकास इसका सिद्घांत है और पिछले लोकसभा चुनाव में देश ने इसी सिद्घांत पर मुहर भी लगाया. भाजपा की नीतियों का ही असर है कि बिहार या देश की राजनीति अब जातिवाद, मजहबवाद के आधार पर नहीं, बल्कि विकासवाद के सिद्घांत पर आगे बढ़ रही है. हर जाति में भाजपा का जनाधार बढ़ रहा है, इसलिए जदयू और राजद जैसे दलों की नींद उड़ रही है. यादव ने कहा कि भाजपा को जदयू सुप्रीमो का स्टेपनी बताने वाले राजद प्रमुख शायद भूल गये हैं कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है केंद्र और सबसे ज्यादा राज्यों में हमारी सरकार है. जदयू सुप्रीमो अगर केंद्र में मंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री बने तो वह भी भाजपा के बदौलत. भाजपा विकास का इंजन है. बिहार में एनडीए के आठ साल के शासन के दौरान विकास के जो भी काम हुए, सुशासन कायम हुआ तो इसलिए क्योंकि जदयू सरकार में भाजपा शामिल थी.
सिर्फ आइवाश न करें सरकार
भारतीय जनता पार्टी ने हत्या के मामले में जदयू विधायक अनंत सिंह पर की गयी कार्रवाई पर कहा है कि आइवास से कुछ नहीं होगा. सरकार कड़ी कार्रवाई करे. यादव ने कहा है कि बाढ़ का मामला काफी गंभीर है. कहां तो सरकार कानून के राज की बात करती है और रातोंरात एसएसपी का तबादला भी कर देती है. सराकर इस मामले में ठोस कार्रवाई करे. इधर भाजपा के मुख्य प्रवक्ता विधायक विनोद नारायण झा ने कहा कि अनंत सिंह पर पहले से दर्जनों मामले हैं लेकिन सरकार के संरक्षण के चलते कुछ नहीं हो रहा है. आज की कार्रवाई भी महज आइवास है. झा ने कहा कि अभी भी भरोसा नहीं है कि सरकार के दबाव में पुलिस बहुत कुछ कर पाएगी.