धर्म व आस्था के नाम पर समाज तोड़नेवालों से रहें होशियार

पटना सिटी. बुधवार को जदयू पटना साहिब की ओर से परचा पर चर्चा कार्यक्रम मेहंदीगंज माल बगीचा में आयोजित किया गया है. उद्घाटन सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने किया. सांसद ने कहा कि धर्म व आस्था के नाम पर समाज को तोड़ने व माहौल बिगाड़नेवालों से सावधान रहने की जरूरत है. तभी विकास का माहौल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 6:37 AM
पटना सिटी. बुधवार को जदयू पटना साहिब की ओर से परचा पर चर्चा कार्यक्रम मेहंदीगंज माल बगीचा में आयोजित किया गया है. उद्घाटन सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह ने किया. सांसद ने कहा कि धर्म व आस्था के नाम पर समाज को तोड़ने व माहौल बिगाड़नेवालों से सावधान रहने की जरूरत है. तभी विकास का माहौल बनेगा, सरकार विकास को संकल्पित है.

अब जरूरत है कार्यकर्ताओं को संगठित होकर कार्य करने की. चर्चा के दरम्यान उपस्थित ग्रामीणों ने गांव में सड़क, पानी, बिजली, नाला जैसी समस्याओं को भी रखा. इस पर सांसद ने कहा कि विकास कार्य को मूर्त रूप देंगे. चर्चा में विधान पार्षद ललन सर्राफ, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनंत अरोड़ा, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता, राजनीतिक सलाहकार गोविंद कानोडिया, प्रमोद कुशवाहा, पप्पू पटेल, आसिफ कमाल, रणवीर कुमार, गुड्डू पाठक, राजू पटेल,पूर्व पार्षद प्रमोद गुप्ता,संत सिंह, मुन्ना जायसवाल आदि मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजनी पटेल ने की. संचालन गोविंद यादव ने किया.

चर्चा के दरम्यान केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण बिल के खिलाफ भी संघर्ष कायम रखने का संकल्प लिया गया, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दस वर्षो के विकास कार्य को जन-जन तक पहुंचाने के लिए घर-घर जाकर अभियान चलाने का संकल्प लिया गया.

Next Article

Exit mobile version